रायपुर (विशाल वैष्णव) गोगामेड़ी के मंगलवार हुए हत्याकांड को लेकर रायपुर उपखंड बुधवार को सम्पूर्ण तरीके से सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर बन्द रहा। क्षेत्रवासीचाय तक को तरस गए। उपखंड स्तर पूरी तरह से बंद रहा जहा सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके रायपुर बस स्टैंड पर आ पहुंचे जहा सभा आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में सकल हिन्दू समाज के साथ क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहें जहा सभा में सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया,करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष भैरू सिंह नांदशा जागीर, क्षेत्रीय महासभा उदयपुर के महामंत्री रघुवीर सिंह जोगरास, करणी सेना संरक्षण गणपत सिंह केमुनियां,नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर, प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी,नगर पालिका अध्यक्ष इंजी रामेश्वर लाल छिपा, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, कन्हैया लाल माली, भैरू सिंह सिसोदिया, बसंती लाल सुखलेचा, संदीप त्रिवेदी, बजरंग दल प्रखंड के दिनेश लक्षकार, व्यापार मण्डल के ओमप्रकाश झंवर सहित क्षेत्र के प्रमुख लोगो ने सभा को संबोधित किया और गोगामेड़ी के हत्यारों को फासी की सजा दिलवाई जाने की मांग की साथ ही राजस्थान की कानून न्याय व्यवस्था को मजबूत करवाने की चेतावनी दी साथ ही ऐसे राजस्थान में पनप रहे गेंगवार का खात्मा हो ऐसा कानून बनाए जावे सभा के दौरान विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान रायपुर बस स्टैंड के कुछ स्थानों पर युवाओं द्वारा टायर भी फूंके गये। रायपुर क्षेत्र पूरी तरह से बन्द रहा। यहां तक की गली-मोहल्लों में भी बंद का असर देखा गया व्यापार मण्डल ने स्वेच्छा से बंद रखे। गोगामेडी की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी एवम फांसी की मांग को लेकर गंगनभेदी नारो के साथ हजारों की संख्या के काफिले ने उग्र आंदोलन का रूप ले लिया जो रायपुर बस स्टैंड से पैदल रैली के रूप में प्रारंभ हुआ जो नारे बाजी करते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। जहा उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया। और ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी ,फांसी के साथ क्षेत्र में पनप रहे गेंगवार का खात्मा करवाने की बात कही और उधर, हत्या के विरोध में रायपुर, बोराणा , मोखुंदा, नांदशा जागीर, सहित कई गांव और कस्बे बंद रहे। इस दौरान क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित उपखंड क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।